राहुल फाजिलपुरिया जो कि जेजेपी के उम्मीदवार है , उनके खिलाफ शपथ पत्र के हिसाब से बादशाहपुर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है, जिसके अंतर्गत सामने आया है कि राहुल फाजिलपुरिया ने अपनी शपथ पत्र में 5 करोड़ से ज्यादा संपत्ति के मालिक होने का दावा किया है । राहुल फाजिलपुरिया महज 33 साल के हैं। उनके पास इतनी संपत्ति कैसे आई इसकी जांच की जा रही है।

कई जमीनों के मालिक है फाजिलपुरिया
राहुल फाजिलपुरिया के पास छत्तीसगढ़ के रायपुर में 13 एकड़ जमीन है और उनके पास उत्तर प्रदेश के बिजनौर में भी तीन एकड़ की एग्रीकल्चर जमीन है। इसके साथ-साथ शपथ पत्र में उन्होंने लिखा है कि राहुल फाजिलपुरिया के नाम सिकंदरपुर घोसी में 80 वर्ग गज का एक प्लॉट है और फाजिलपुर में भी 288 गज का एक प्लॉट उनके नाम है । राहुल फाजिलपुरिया के पास दो बैंक अकाउंट है जिसमें एक में 5000 और एक में 3000 रुपए जमा है ।फाजिलपुरिया की सालाना आय 324000 बताई गई है ।जांच में सामने आया है कि 33 साल के राहुल फाजिलपुरिया सोने के गहनों के बहुत शौकीन हैं । उनके पास से 120 ग्राम सोने के आभूषण भी मिले हैं।